Sunday, August 19, 2012

लोकतान्त्रिक प्रणाली व वैकल्पिक जीवन शैली के द्वन्द व चिंतन

Photo: लोकतान्त्रिक प्रणाली तो किसी भी रूप में पतन कि तरफ ले जाने वाला रास्ता. वैकल्पिक ऊर्जा : - आज के स्थापित समाजवादी, मार्क्सवादी, कमुनिस्ट व ग्रीन पीस आदि आन्दोलन व विचार, सोच, चिंतन, सिद्धांत, व्यवहार पूंजीवादी व्यवस्था के विरोध के नाम व रूप में एक तरफ वैकल्पिक स्रजनशील जीवन शेली के क्रमिक द्वन्द्ध को कमजोर करते हैं वंही दुसरी तरफ वर्तमान मूल सामाजिक अंतर्विरोध को पहचान करने से भटकाते हैं. 
स्थापित समाजवादी व्यवस्था कि अपनी कोई जीवन शेली नहीं हैं. वे लोकतन्त्र को ही मूल आधार मानते हैं तो ऊर्जा पर निर्भरता को केसे नकार सकते हैं ? हाँ साम्राज्यवादी लोकतांत्रिक देश वैकल्पिक ऊर्जा को अपना सकते हैं जिनकी निराह भोतिकवादी व्यक्तिगत स्वतंत्रता अन्य कमजोर देशों कि लूट व शोषण पर आधारित हैं. उनकी तकनीकि विकास कि गति व शोध भी कमजोर, अल्प विकसित व विकासशील देशों तथा अपने देशों कि जनता को भ्रमित कर हासिल कि गई हैं. वे दुसरे देशों को प्रक्रति व परिवेशिकी को नष्ट करने वाले 'विकास के मोडल' कि तरफ आकर्षित व प्रोत्साहित भी कर रहें व वैकल्पिक जीवन शेली के द्वन्द्ध व चिंतन को कमजोर करके पतनशील 'विकास के मोडल' को अपनाने के लिये बाध्य व विवश भी करते रहें हैं. 

जब तक लोकतांत्रिक प्रणाली, जों कि विनाश व पतन का रास्ता हैं, के मूल अंतरविरोध को नहीं पहचाना जा सकतातब तक इस तरह के आन्दोलनों को सही दिशा नहीं दी जा सकती हैं. मूल अंतरविरोध को पहचाने बिना वैकल्पिक जीवन शेली व मूल्यों का संघर्ष भटकता रहेगा व भटकाया जाता रहेगा ! 
लोकतान्त्रिक प्रणाली व वैकल्पिक जीवन शैली के द्वन्द व चिंतन
लोकतान्त्रिक प्रणाली तो किसी भी रूप में पतन की तरफ ले जाने वाला रास्ता है. वैकल्पिक ऊर्जा : - आज के स्थापित समाजवादी, मार्क्सवादी, कम्युनिस्ट व ग्रीन पीस आदि आन्दोलन व विचार, सोच, चिंतन, सिद्धांत, व्यवहार पूंजीवादी व्यवस्था के विरोध के नाम व रूप में एक तरफ वैकल्पिक सृजनशील जीवन  शैली के क्रमिक द्वन्द को कमजोर करते हैं वंही दुसरी तरफ वर्तमान मूल सामाजिक अंतर्विरोध को पहचान करने से भटकाते हैं. स्थापित समाजवादी व्यवस्था की अपनी कोई जीवन शैली नहीं हैं. वे लोकतन्त्र को ही मूल आधार मानते हैं तो ऊर्जा पर निर्भरता को कैसे नकार सकते हैं ? हाँ साम्राज्यवादी लोकतांत्रिक देश वैकल्पिक ऊर्जा को अपना सकते हैं जिनकी निरीह भौतिकवादी व्यक्तिगत स्वतंत्रता अन्य कमजोर देशों की लूट व शोषण पर आधारित हैं. उनकी तकनीकि विकास की गति व शोध भी कमजोर, अल्प विकसित व विकासशील देशों तथा अपने देशों की जनता को भ्रमित कर हासिल की गई हैं. वे दुसरे देशों को प्रकृति व पारिवेशिकी को नष्ट करने वाले 'विकास के मोडल' की  तरफ आकर्षित व प्रोत्साहित भी कर रहें व वैकल्पिक जीवन शैली के द्वन्द व चिंतन को कमजोर करके पतनशील 'विकास के मोडल' को अपनाने के लिये बाध्य व विवश भी करते रहें हैं.
जब तक लोकतांत्रिक प्रणाली, जों कि विनाश व पतन का रास्ता हैं, के मूल अंतरविरोध को नहीं पहचाना जा सकता तब तक इस तरह के आन्दोलनों को सही दिशा नहीं दी जा सकती हैं. मूल अंतरविरोध को पहचाने बिना वैकल्पिक जीवन शैली व मूल्यों का संघर्ष भटकता रहेगा व भटकाया जाता रहेगा !

Friday, August 10, 2012

असफल आन्दोलन व राजनीतिक शून्यता

 
असफल आन्दोलन व राजनीतिक शून्यता   
जब लोकतंत्र, जो कि निरपेक्ष व्यक्तिवाद पर ही खड़ा हैं, अपने पतन काल में हों तब वह स्वयं घोर व्यक्तिवादी राजनीति की तरफ बढ़ता हैं. इस अवस्था में अगर जनता स्वयं विकल्प देने की स्थति में ना हो तब वह अपने सामुहिक सामाजिकता के अंतर्विरोधों के अंतर्निहित चरित्र के तहत निरपेक्ष व्यक्तिवादी राजनीति से विमुख हो जाती हैं. एक तरह से देखा जाय तो जनता में सामुहिक निराशा व अवसाद बढ़ जाता हैं.इस निराशा के दोर में लोकतंत्र भी अपने पतनशील मूल्यों के सहारे फिर अपनी ताकत से जनता के सबसे मजबूत आधार तक का दुरूपयोग करने की कोशिश करता हैं. वह अपने विरुद्ध उभरते असंतोष को भटकाने के लिये फिर उसी का सहारा लेता हैं जिन पर जनता विशवास कर सकती हो. वह देशी व विदेशी पूंजी व उसी के संसाधनों से गैर-राजनीति के नाम पर पंथ, मजहब, सम्प्रदाय, संस्कृति के प्रतीकों आदि का सहारा लेकर घोर व्यक्तिवादी राजनीति को उभारता हैं. बाबा रामदेव व अन्ना हजारे के नेतृत्व के आंदोलनों के पीछे कि सच्चाई भी यही हैं.
भारत में लंबे समय से राजनीतिक
शून्यता का दौर चल रहा हैं. इस देश में सामाजिक-सांस्कृतिक विभिन्नता के चलते लगभग १०० पार्टियां अस्तित्व में आ चुकी हैं. केन्द्र व राज्यों के शासन काल में निरंतर जारी जन-विरोधी सामाजिक-आर्थिक नीतियों से मजदूर, किसान व मध्यम वर्ग बेगाना होकर दिशाहीनता की तरफ बढ़ रहा हैं. यह परिस्थितियों देश में काम कर रहें NGO's व स्वयंसेवी संस्थाएँ, दान व चंदे से चलने वाले ट्रस्ट भी जानते हैं. कुछेक NGO's तो विदेशी धन से विभिन्न कार्य क्षेत्रो में अपने आपको गेर-राजनेतिक कह कर जनता कि समस्याए उठाते रहें हैं. ऐसे NGO's तथा इन्हें धन उपलब्ध कराने वाले संस्थान व स्वयं सरकारें जानती हैं कि ये लोग राजनीति व शुद्ध रूप से राजनेतिक कार्य ही कर रहें हैं ! इसी तरह से स्वयंसेवी संस्थाएँ, दान व चंदे से चलने वाले ट्रस्ट भी गैर -राजनीति कि ही व्यक्तिवादी राजनीति करते हैं. जितना सामाजिक-आर्थिक संकट गहराता जाता हैं तब बिना सक्षम नेतृत्व व मूल अंतर्विरोधों को पहचाने उतना ही राजनेतिक संकट भी गहराता जाता हैं. 
आज अब आजादी के ६५ वर्षो के बाद इसी के परिणाम स्वरूप विभिन्न राज्यों में परिवार व व्यक्ति केंद्रित राजनीति मजबूत हुयी व सत्ताशीन हैं. एक नजर से हम सभी राज्यों पर नजर दोड़ा ले तो पता चल जाता हैं ! एक हारता तो दूसरा दल फिर सत्ता में आ जाता हैं. जनता दे नहीं सकी तो वह सामुहिक सामाजिकता के अंतर्विरोधों के तहत ही परिवार व निरपेक्ष व्यक्तिवादी राजनीति से विमुख हो गई . यही राजनेतिक शून्यता हैं !
यह राजनेतिक
शून्यता ही कारण थी जिसने ही रामदेव व अन्ना को राजनीति करने का आसान रास्ता दिया . अगर सारांश रूप में हम देखें तो पाते हैं कि बाबा रामदेव व अन्ना हजारे गैर-राजनीतिक के नाम पर राजनीति ही तो कर रहें हैं. इसकी स्वाभाविक परिणति पुनह जनता में घोर निराशा व अवसाद के रूप में होती हैं. यह घोर व्यक्तिवाद की राजनीति ही जनता को राजनीति से विमुख करके घोर तानाशाही कि तरफ ले जाती हैं. उस अवस्था में निराह भोतिकवादियो का लगातार जारी शोषण एक स्वीकृत लूट में बदलकर ''तानाशाह'' को उभारता हैं. वह लोकतंत्रवादियों व पूँजीपतियों का खुला सरंक्षणदाता बन बैठता हैं व जनता का खुला दुश्मन. आगे की परिणिति भी आप जानते ही हैं !

 

Saturday, August 4, 2012

कांग्रेस के विकल्प की तलाश: भटकती राहें

कांग्रेस के विकल्प की तलाश: भटकती राहें 
अभी तक लोकसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुवी थी व विकल्प भी इस देश कि जनता देती मगर जो कांग्रेस चाहती थी वह शब्द आज जनता के निकल रहें हैं की  आज कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं. मित्रों, इन गैर-राजनीतिकों कि कांग्रेसी राजनीति ने ही पिछले १ माह व ५ माह से विपक्ष कि भूमिका निभाई. यह सब कुछ   कांग्रेस के सहारे व आपसी समझदारी से हुआ. अब अगर इस माह सरकार लोकसभा भंग करके मध्यावती चुनाव गुजरात के विधान सभा चुनावों 
 के साथ कराएं तो बिना दस्तावेज, घोषणा-पत्र, उद्देश्य, लक्ष्य तथा विधान के यह अंधभक्ति किस काम की. इस देश कि परम्पराओ, रीति-रिवाजों, लोक-उत्सव व जीवन शैली को अंधविश्वास मानने वालों से कोई पूछे यह कैसी अंधभक्ति व अंधविश्वास हैं. ईश्वर की भक्ति पर सवाल उठाने वालों जवाब दोगे ! इन्होने तो इंदिरा भक्ति को भी पीछे छोड़ दिया. मेरे विचार से लोकतन्त्र प्रतिदिन पतन की और अग्रसर हैं!
  •  कांग्रेस ने एक आदमी जितनी उम्र पा ली व अब भी समाप्त नहीं हुवी तो यह मानों की वह बहुत शातिर पार्टी हैं ! कब क्या कर बैठे हम सब भौचक्के रह सकते हैं. यह दुसरे चतुर मोनी बाबा का राज हैं. संभल के रहना जरुरी हैं.
  • ये वे लोग थे जो नक्सलवाद का लबादा घर पर रखकर आये थे. विदेशी धन लेकर कम्युनिस्ट भाषा बोलते, कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहते तथा भाजपा व संघ के केडर बल गैर -राजनीति की षडयंत्रकारी राजनीति करते.
  •  मित्रों मैने तो सब पहले ही कहा था की क्या होगा !

Friday, August 3, 2012

जनलोकपाल बिल बनाम अन्ना की राजनीतिक पार्टी

जनलोकपाल बिल बनाम अन्ना की राजनीतिक पार्टी 
टीम अन्ना ने लोकपाल आन्दोलन के जरिये भ्रष्टाचार मिटाने कि विदेशी व कांग्रेसी राजनीति कि चाल के कुचक्र में इस देश कि भोली भाली जनता का जबरदस्त भावनातमक शोषण किया जिसका इतिहास ६५ वर्ष के लोकतन्त्र में नहीं मिलता. खासकर नोजवानों कि नई कोंपलों
के साथ जेसा निर्मम प्रहार किया गया हैं जिसे इतिहास कभी भूला नहीं सकेगा. यह विडम्बना या यथार्त कहिये कि युवा समुदाय गाँधी को वर्षो से कोस रहा था तथा बहुत वर्षो बाद गांधीवाद में इन्ही युवाओं का विश्वाश लौटा था मगर इस आन्दोलन ने एक तरह से इतिहास को दोहराने का काम किया हैं ! दुसरी तरफ करोडों लोग भूख, अकाल, कुपोषण, दंगे, विस्थापन, निर्वासन, शोषण, लूट, भ्रष्टाचार, अन्याय, उत्पीडन, बाढ़, बीमारियों के शिकार हैं. एक अकेले भ्रष्टाचार दूर करने या कम करने के लिये लोकपाल बनाकर सभी समस्याओं का समाधान ढूंढने की राजनीति करने की रणनीति आधुनिक लोकतंत्रवादियों का ऐसा हथियार हैं जिसे साधारण जनता समझ ही नहीं सकी.
मेहनतकश वर्ग (किसान व मजदूर तबका) आजादी के इतने वर्ष गुजर जाने पर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा हैं. देश में आजादी के समय क्रषि पर लगभग ८०% से अधिक जनसँख्या निर्भर थी तथा उनका राष्ट्रीय आय में योगदान लगभग ६७% के आसपास था. आज लगभग ६६% जनसंख्या क्रषि पर निर्भर हैं तथा उनका राष्टीय आय में योगदान लगभग १२ % के आस पास ही रह गया हैं. क्या हम इस समस्या की गंभीरता को नहीं पहचानते ? क्या यह स्थति केवल भ्रष्टाचार के कारण उत्पन हुवी हैं? क्या इसके पीछे देश की जन-विरोधी सामाजिक-राजनेतिक नीतियाँ व व्यवस्था दोषी नहीं हैं?
टीम अन्ना तुम जवाबदेह कभी नहीं थी. अतः हम तुमसे माफ़ी माँगने को भी नहीं कहते पर यह जरुर कहते हैं कि तुमने विदेशी व कांग्रेस के साथ मिलकर मेहनतकश वर्ग के जो मुद्दे छिन लिये व जो धोखा किया हैं इतिहास उसे कभी माफ़ नहीं करेगा.
विशेष :
  • विदेशी प्रमाण-पत्र कि पात्रता ने टीम अन्ना के सदस्यों का लोकतन्त्र में कद बढ़ाया. उन्ही के सहारे कांग्रेस के पंजे कि मदद करने व फोर्ड के अजेंडे को लागू करने के लिये एक रणनीति के तहत यह टीम मैदान में उतारी गई थी. दोनों ही आका सबकुछ जानते हैं कि साधारण भारतीय जनता कि भावनाओ का मनोवैज्ञानिक तरीके से केसे इस्तेमाल किया जा सकता हैं. यह वास्तविकता भी वो जानते हैं कि सीधे ही कोन राजनीति की केन्द्रीय धुरी में केसे आने देगा !
     इस मेहनतकश जनता को लूटने के लिये मुख्य रूप से पूंजी दो तरह से आती हैं. दोनों के मालिक एक ही हैं. एक दान व सहायतादो के रूप में दुसरी निवेश- ऋण व आवारा के रूप. पहली भूमिका बनाती हैं की दुसरी किस तरह आसानी व अधिक लूट के लिये आये . दोनों ही साथ साथ चलती हैं व हमें पता ही नहीं चलता की जिस पूंजी को हम दान के रूप में स्वीकार करते हैं वह चंद दिनों पहले यंही से लुटी गई थी.
  • भारत  में जंहा आवारा पूंजी को आने में कुछ मुश्किल हुवी तो विदेशी दान पूंजी ने दाता के रक्षक रूप में सरकार की शह पर राजनीति शुरू की जिसे लोकपाल की राजनीति कहा जायेगा ! विदेशी पूंजी व उसकी हितचिन्तक इस सरकार ने भली भांति समझ लिया था की जनता जन-विरोधी सामाजिक-आर्थिक नीतियों के असंतोष से आक्रोशित व आन्दोलित हैं. जनता की आवाज संसद में भी गूंज उठी थी तब उसे भटकाने हेतु जन-विरोधी नीतियों से पैदा हुवे भ्रष्टाचार को एक मुधा बनाकर टीम अन्ना को पकड़ाया था. साथ में उन्होंने ही कहा की आप इसके लिये लोकपाल लाने हेतु संघर्ष करो. इतना तो आप भी जानते हों की भ्रष्टाचार तो पूँजीवाद के इंजन को चलाने का ग्रीस हैं !
  •  वर्तमान घोटाले व भ्रष्टाचार के कांड जन-विरोधी सामाजिक-आर्थिक नीतियों से पैदा हुवा था उससे मेहनतकश जनता का ध्यान हटाने के लिये लोकपाल को मुद्दा बनाया गया. अब जब अनशन समाप्त हुवा तो एक मात्र वामपंथियों ने इस आन्दोलन कि राजनीतिक परिणिति पर सवाल उठाये व कहा कि जब पार्टी ही बनानी थी तो इतने दिनों तक गैर-राजनीति कि राजनीति क्यों की ? सचमुच वे बधाई के पात्र हैं जो अब तो सच कहने लगे ! वैसे तो लोकतन्त्र में कोई भी राजनीतिक दल बना सकता हैं मगर टीम अन्ना तो राजनीति को ही गालियाँ दे रही थी !